गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 7500 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी

अहमदाबाद | पिछले दो दिनों से चल रहे टीईटी-टीएटी अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते शिक्षकों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने एक अहम बैठक बुलाई थी| इस बैठक के बाद प्रवक्ता ऋषिकेष पटेल ने बैठक में हुई चर्चा और लिए गए फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टीएटी-1 और 2 में करीब 7500 भर्तियां की जाएंगी| सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में इस मामले पर बहुत संवेदनशीलता से चर्चा की गई है और कुछ फैसले लिए गए हैं| जिसके मुताबिक अगले 3 महीने में खाली पद भर दिए जाएंगे| भर्ती नियमों के मुताबिक टीएटी-1 और 2 में करीब 7500 की भर्ती की जाएगी| कुल 3500 टीएटी-1 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को माध्यमिक यानी कक्षा 9 और कक्षा 10 सरकारी स्कूलों में कुल 500 और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 3,000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जबकि हायर सेकेंडरी यानी सरकारी स्कूलों में 750 और अनुदानित स्कूलों में 3250, कक्षा 11 और कक्षा 12 में टीएटी-2 के कुल 4000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सबसे पहले टीएटी योग्यता वाले उम्मीदवारों  को नौकरी दी जाएगी| ज्ञान सहायक की भर्ती भी योग्यता के आधार पर की जाएगी। इस बार सरकार एक साथ लगभग 7500 टीएटी-1 और टीएटी-2 यानी सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की भर्ती की जाएगी| भर्ती उपयुक्त शिक्षक, योग्यता क्रम एवं भर्ती नियमों के अनुसार की जायेगी। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है| हालाँकि, भर्ती और पात्रता परीक्षाओं पर कुछ निर्णय अभी प्रशासनिक प्रक्रिया में हैं। इसके पूरा होते ही प्राइमरी स्कूलों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऋषिकेश पटेल ने कहा कहा कि टीईटी-1 और टीईटी-2 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द आयोजित की जाएगी|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours