बीजापुर.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सुरक्षाबलों को रोकने के लिए बिछाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से की खबर सामने आई है। इस विस्फोट के चलते एक महिला घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज़िले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नड़पल्ली गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय महिला जोगी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नड़पल्ली गांव की निवासी जोगी वनोपज एकत्र करने के लिये आज सुबह जंगल गई थी। उसी दौरान उसने अनजाने में अपना पैर प्रेशर बम पर रख दिया। इससे प्रेशर बम में विस्फोट हो गया और जोगी गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला के दोनों पैर हुए घायल
पुलिस आधिकारियों ने बताया कि महिला के दोनो पैरों में गंभीर चोट पहुंची है। महिला के घायल होने का पता चलते ही गांव वालों की भीड़ लग गई। किसी तरह लोगों ने घायल महिला को उसूर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से बेहतर ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों के लिए नक्सली बिछाते है बम
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में बारूदी सुरंग और प्रेशर बम लगा देते हैं। जिससे जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने जाने वाले, मवेशियों को ले जाने वाले ग्रामीण और जंगल में जाने वाले मवेशी भी हताहत होते हैं। इसी तरह के बिछाए प्रेशर बम की चपेट में महिला आ गई।
+ There are no comments
Add yours