रायपुर : महंत धीरेंद्र शास्त्री जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा…

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों उप मुख्यमंत्री

विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा, गुढियारी में आयोजित श्री हनुमान कथा का लाखो श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

राजधानी रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा, गुढियारी में बागेश्वर धाम  मंदिर के महंत धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का वाचन किया गया।

प्रदेश के दोनो उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवम अरूण साव आशीर्वाद लेने कथा स्थल पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए भी आशीर्वाद लिया।

इस अवसर  जनप्रतिनिधि गण, मेला समिति के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में शामिल होने तथा  कथा श्रवण के लिए लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन अवसर पर कहा की आज कथा पूर्णता की ओर है। 

महंत धीरेंद्र शास्त्री जी को पहले टीवी और यूट्यूब पर देखते थे। आज जीवन में प्रत्यक्ष दर्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा में गजब का ऊर्जा का स्रोत है।

वे सनातनी परंपरा को मजबूत करने, स्थापित करने में लगे हुए हैं। उनका अगला कथा वाचन कवर्धा में है ,मैं बाबा जी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत का परिदृश्य बदलने लगा है।

उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम प्रदेशवासियों को मिलता रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours