चाकू से हमला कर लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू, मोटरसायकल, स्कूटी जप्त

बिलासपुर- चाकू से हमला कर लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और मोबाईल, घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकल जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में  2 नाबालिक है।

मिली जानकारी के अनुसार 10.06.2024 को करण प्रधान पिता हीरालाल प्रधान उम्र 22 साल निवासी सिंउ थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा ने रिपोर्ट लिखाया की रात 01ः30 बजे अपने साथी अमित पनरिया एवं नितेश यादव के साथ ओमिगो रेस्टोरेंट बोदरी से अपने रुम जाने के लिये पैदल निकले थे। तभी चिचिरदा मोड के पास एक मोटर सायकल एवं एक स्कूटी मे चार व्यक्ति आये तथा तीनो का कालर पकडकर चाकु दिखाकर मोबाईल, पर्स, मांगने लगे। तीनो द्वारा मना करने पर तीनो के पैर के जांघ मे चाकू से हमला कर दिया। जिससे तीनो लहू लुहान हो गए। इस बीच आरोपियों ने तीनो का मोबाईल और पर्स मे रखे नगदी रकम 8000 रुपये कुल 68000 रुपये लूट कर भाग गये। युवक के रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में धारा 394, 34 भादवि कायम किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई। तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेष सिंह के नेतृत्व मे ए.सी.सी.यू. एवं थाना चकरभाठा की सयुक्त टीम आरोपियों का तलाश में जुटी हुई थी। तभी 18.06.2024 को 
तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर के सूचना पर 1. नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी 2. आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी RPF कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना प्रयुक्त 04 नग चाकू, मोटर सायकल प्लसर , एक स्कूटी व नगदी रकम 700 रुपये बरामद किया है।

नाम आरोपी
1. नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी
2. आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी आरपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours