G-7 समिट के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस की इस मुलाकात पर कांग्रेस ने तंज कसा था, जिसपर अब उसे सफाई देनी पड़ी है।दरअसल, केरल कांग्रेस ने पोप और पीएम मोदी की मुलाकात की फोटो पर तंज कसा था। इस पोस्ट में कहा गया था, 'आखिरकार पोप को भगवान से मिलने का मौका मिल ही गया।' कांग्रेस का ये तंज हाल ही में देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के एक बयान को लेकर आया था।पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे विश्वास है कि मुझे भगवान ने ही इस धरती पर भेजा है। कांग्रेस के पोस्ट के बाद भाजपा ने उसपर ईसाई धर्म का अपमान करना का आरोप लगाया, जिसके बाद कांग्रेस ने माफी मांगी और कहा कि धर्म का तिरस्कार करना उसकी परंपरा नहीं है।
भाजपा का कांग्रेस पर वार
कांग्रेस के पोस्ट के बाद भाजपा ने एतराज जताते हुए हमला बोला। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि हिंदुओं का मजाक उड़ाने वाली पार्टी अब ईसाइयों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तब हो रहा है जब लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी खुद कैथोलिक हैं। वहीं, भाजपा नेता के कुरियन, एनिल एंटनी और जॉर्ज कुरियन ने भी कांग्रेस को फटकार लगाई।
+ There are no comments
Add yours