बिलासपुर । जिन लोगों के मोबाइल या तो गुम हो चुके थे या फिर उन्हें किसी ने चोरी कर लिया था। थानों में शिकायत करने के बाद वे लोग मोबाइल मिलने की उमीद खो चुके थे। इस दौरान बिलासपुर पुलिस की एक पहल ने उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। 200 लोगों को शनिवार सुबह जब उनके खोए या चोरी हो चुके मोबाइल वापस मिले तो वे सभी लोग बिलासपुर पुलिस व एसपी को धन्यवाद दे रहे थे। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार में चेतना अभियान के तहत आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान वे लोग सभागार पहुंचे जिनके मोबाइल गुम हुए थे या फिर चोरी हो गए थे। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि काफी प्रयास सेछत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखण्ड, ओडिशा व महराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से लगभग 2 सौ मोबाइल बरामद किया।
+ There are no comments
Add yours