रेलवे पैसे बचाने बाजार में घूमकर खरीद रही है सस्‍ती चीज!

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे भी बचत करने के लिए आम उपभोक्‍ता की तरह कोई भी चीज खरीदने से पहले उसके भाव की तुलना करती है और उसके बाद खरीद रही है। इसका लाभ भी मिल रहा है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मंडल ने इसी तरीके से पांच करोड़ से अधिक की बचत कर ली है। अन्‍य जोनों में भी बचत का यह तरीका अपनाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के एक जन संपर्क अधिकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में केवल अप्रैल माह में मध्य प्रदेश क्षेत्र से 5.28 करोड़ रुपये की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गयी है। यह बचत खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व में मंडल द्वारा बिजली चुनिन्दा कंपनियों से ही खरीदी जाती थी, जिसका तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करतना पड़ता था लेकिन रेलवे ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब चु‎निंदा कपंनियों के बजाए खुले बाजार से बिजली खरीदी जा रही है। मध्य प्रदेश क्षेत्र के 10 स्‍टेशनों से यह बचत की गयी है, इसमें दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर, भिंड, हरपालपुर, निवाड़ी, मालनपुर, ईशानगर, सांक एवं बसई के सब स्टेशन शामिल हैं। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे बचत करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहा है, जैसे उत्‍तर रेलवे कबाड़ बेच कर करोड़ों रुपये कमा रहा है। यह जोन कबाड़ से कमाई में पूरे देश में नंबर बन गया है। रेलवे के अनुसार इस तरह बचत कर यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours