गोधरा में स्मार्ट मीटर धारक को एक लाख से अधिक का मिला बिजली का बिल

पंचमहल | राज्य में पिछले काफी समय से स्मारिट मीटर को लेकर विवाद चल रहा है और ऐसे में फिर एक बिजली उपभोक्ता को एक लाख से अधिक रुपए का बिल मिला है| उपभोक्ता ने एमजीवीसीएल की ऑफिस में जाकर जब इसकी शिकायत तो कहा गया है कि तकनीकी वजह से इतना बिल आया है| घटना है पंचमहल जिले के गोधरा की| गोधरा के एक बिजली उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के मोबाइल एप्लिकेशन में रु. 116143.31 का बिजली मिलने से वह चौंक उठा| जिसके बाद बिजली उपभोक्ता ने एमजीवीसीएल कचहरी में अधिकारी से शिकायत की| जहां अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी की वजह से उपभोक्ता को बिल मिला है| उपभोक्ता की समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे| बता दें कि वडोदरा में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं| वडोदरा में एक किरायेदार को रु. 924254 का बिल जारी किया गया था| जबकि उसका महीने का बिल औसतन रु. 1500 से रु. 2000 तक आता था|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours