RSS चीफ मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी, क्या बात होगी?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब बीते दिनों बीजेपी, यूपी में बुरी तरह हार चुकी है. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन की यात्रा पर गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर में RSS का वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी गृहजनपद गोरखपुर आ सकते हैं. गोरखपुर में सीएम योगी की मोहन भागवत से आज रात या कल मुलाकात हो सकती है. योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर विकास को लेकर एक अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले है. इसके तहत आज शाम को गोरखपुर जा सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों के बीच अगर मुलाकात हुई तो क्या बात होगी? बता दें मोहन भागवत जब भी गोरखपुर में रहें हैं तो हमेशा सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की है. उच्च सूत्रों की मानें तो जैसे ही सीएम योगी लखनऊ से गोरखपुर आएंगे, यहां उनकी मोहन भागवत से मुलाकात होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours