छपरा। छपरा में बुधवार सुबह कोर्ट जा रहे वकील पिता और बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 5-6 अपराधी पहले से घात लगाकर दोनों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो पहुंचे, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, मेथवलिया गांव निवासी अधिवक्ता (वकील) राम अयोध्या राय अपने पुत्र सुनील राय के साथ मोटरसाईकिल से कोर्ट जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए 5-6 अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों के सूचना देने पर परिजनों ने दोनों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाय, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल से कारतूस के कई खाली खोल भी मिले हैं।
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती तौर पर भूमि विवाद को इसकी वजह बताया जा रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
+ There are no comments
Add yours