चीनी नौसेना के ‘असंतुष्ट’ पूर्व अधिकारी ने स्पीडबोट से ताइवान में की घुसपैठ, मच गई खलबली

चीनी नौसेना के एक पूर्व कप्तान ने रविवार को ताइवान की नौसेना को उस समय चौंका दिया जब वह अपनी स्पीडबोट के साथ राजधानी ताइपे के बाहर एक घाट तक पहुंच गया। चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच उच्च सुरक्षा उपायों के बावजूद मुख्य भूमि के एक चीनी व्यक्ति द्वारा घुसपैठ की ताइवान के शीर्ष राजनेताओं ने कड़ी आलोचना की है। चीन ताइवान को विद्रोही प्रांत मानता है जिसे मुख्य भूमि के साथ फिर से एकीकृत किया जाना चाहिए, भले ही इसके लिये बल का इस्तेमाल क्यों न करना पड़े। भगोड़ा बताये जा रहे रुआन (60) नामक व्यक्ति को न्यू ताइपे में तमसुई के तट से 11 किलोमीटर दूर देखा गया।

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने मंगलवार को बताया कि तटरक्षक बल के अनुसार, ताइपे शहर की ओर जाने वाली तमसुई नदी में प्रवेश करने के बाद नाव घाट पर एक अन्य नौका से टकरा गई। रुआन ने खुद को चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन बताया और कहा कि वह एक दिन पहले ही चीन के तटीय शहर फूजौ के निंगडे बंदरगाह से रवाना हुए थे। हालांकि, ताइवान के तटरक्षक ने कहा कि नाव पर कोई खाद्य या पेय पदार्थ नहीं मिला। तटरक्षक बल के अनुसार, उस व्यक्ति ने कहा कि उसे “अनुचित बयान देने” के कारण मुख्य भूमि के अधिकारियों द्वारा सताया गया था और वह ताइवान भाग जाना चाहता था। उन पर आव्रजन अधिनियम सहित विभिन्न ताइवानी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने मंगलवार को कहा कि इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीनी स्पीडबोट की घुसपैठ बीजिंग की एक रणनीति हो। ‘ताइवान न्यूज' की खबर के अनुसार, इसके बाद रक्षा मंत्रालय चीन की ओर से जहाजों की घुसपैठ को रोकने के उपायों को मजबूत करेगा। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours