बेहतर पत्नी और मां के रूप में उभर रही हैं जिल बाइडन, पढ़ें उनकी कहानी

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रथम महिला जिल बाइडन मजबूती के साथ सामने आ रही हैं। वे अपने बेटे हंटर का मजबूती से साथ दे रही हैं तो वहीं अपने पति जो बाइडन के साथ भी कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी दिख रही है। जिल इन दोनों अपने बेटे और अपने पति दोनों का हौसला बढ़ा रही हैं। मंगलवार को जिल अपने छोटे बेटे के साथ अदालत में रहीं तो वहीं अगले दिन बुधवार को वे फ्रांस में अपने पति जो बाइडन के साथ दिखीं। इसके अगले दिन गुरुवार को वे दोबारा अपने बेटे के साथ अदालत में थीं। इसके बाद फिर शनिवार को फिर अपने पति के साथ पेरिस में थी। वे एलीसी पैलेस में एक राजकीय रात्रिभोज में शामिल हुईं। इस दौरान वे शिआपरेली गाउन में दिखीं, उनके चेहरे पर मुस्कान थी और चेहरे पर थकान और तनाव की शिकन तक नहीं थी। बता दें, हंटर पर बंदूक रखने का आरोप है और ऐसा पहली बार है कि एक मौजूदा राष्ट्रपति के बच्चों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहा हो।

बाइडन की सकारात्मक छवि के लिए काम करती हैं जिल
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, जिल हमेशा गर्मजोशी से पेश आती हैं और अपने पति की सकारात्मक छवि के लिए अधिक से अधिक काम करती हैं। बाइडन जब भी कभी कठोर होने लगते हैं तो जिल उनका हाथ थाम लेती हैं और उनका हौसला बढ़ाती हैं। जिल हमेशा बाइडन के सामने आने वाली चुनौतियों में उनका मार्गदर्शन करती हैं।  एक कार्यक्रम में बाइडन ने पत्नी जिल के बारे में कहा था कि वे एक गोंद हैं, उन्होंने मेरे परिवार को साथ रखा है। मैं जब उनसे पहली बार मिला था मैं तब ही उनसे शादी करना चाहता था। बाइडन ने बताया था कि पहली बार मैंने उन्हें एक विज्ञापन में देखा था। मैंने उन्हें शादी के लिए पांच बार पूछा था, तब जाकर कहीं जिल शादी के लिए मानी थीं। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours