कबीरधाम.
कबीरधाम जिले में रविवार रात करीब 11 बजे बायपास रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के सुरक्षा गार्ड की अज्ञात लोगों ने गला रेत दिया था। गार्ड को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में सोमवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिल सारथी (24) पुत्र शिव सारथी और कुशाल उर्फ मोनू उर्फ खुशाल साहू पुत्र गोरे लाल साहू है। दोनों कवर्धा के ही रहने वाले हैं।
एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि रविवार रात को ड्यूटी खत्म कर सरकारी शराब दुकान के सुरक्षा गार्ड रुस्तम खड़ा था। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने पीड़ित को देखकर बोला कि आज भी तुम लोग शराब दुकान को जल्दी से बंद कर दिए हो। इसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान बियर के बोतल को तोड़कर सुरक्षा गार्ड के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। वहीं, घायल सुरक्षा गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती किया। सोमवार को सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। इन आरोपी के खिलाफ धारा 307,34 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को जेल भेज दिया है।
+ There are no comments
Add yours