हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। प्री ओपनिंग में बढ़त के बावजूद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटने में सफल रहे पर उसके बाद फिर बिकवाली हावी हो गई।शुरुआती कारोबार में आईआरबी इंफ्रा के शेयरों में आठ प्रतिशत जबकि इंडिगो के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिखी। इससे पहले सोमवार को आईटी सेक्टर के शेयरों और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली के दबाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी तीन दिनों की बढ़त के बाद लाल निशान पर बंद हुए थे।सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 69.87 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 76,420.21 के स्तर पर जबकि निफ्टी 13.71 (0.06%) अंक टूटकर 23,245.50 के स्तर कारोबार करता दिखा।
+ There are no comments
Add yours