रायपुर छत्तीसगढ़ के आदिमजाति, अनुसूचितजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली में नवनिर्वाचित केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने जुएल ओरांव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बनाएं जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री नेताम ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनहित में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में कार्यान्वित हो रही राज्य और केंद्र प्रवर्तित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी चर्चा की ।
+ There are no comments
Add yours