विश्व युद्ध लड़ चुके 100 साल के बुजुर्ग ने 96 वर्षीय महिला से की शादी, दुनिया भर में हो रही चर्चा…

हेरोल्ड टेरेंस अमेरिका की ओर से द्वितीय विश्व युद्ध लड़ चुके हैं। अब उनकी उम्र 100 साल हो चुकी है।

उत्तर-पश्चिम फ्रांस में डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ पर कुछ दिनों पहले ही उन्हें सम्मानित किया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने नॉर्मंडी में अपनी 96 वर्षीय मंगेतर से शादी कर ली है।

इसे एक तरह का सबसे लंबा इंतजार भी बताया जा रहा है। शादी समारोह के दौरान टेरेंस ने कहा, ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।’

इसके जवाब में उनकी प्रियतमा जीन स्वेर्लिन ने कहा, ‘मैं भी।’ इस सेरेमनी में दर्जनों मेहमान शामिल हुए, जिनमें से कुछ ने यूनिफॉर्म पहना हुआ था।

स्वेर्लिन ने शादी समारोह शुरू होने से पहले एएफपी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘मैंने सही आदमी ढूंढने के लिए 96 साल तक इंतजार किया।

अब मेरी शादी हो रही है और ऐसी जैसे कि रानी और राजा कर रहे हों।’ द्वितीय विश्व युद्ध के 100 वर्षीय योद्धा ने डी-डे कार्यक्रम के बाद फ्रांस में 96 वर्षीय मंगेतर से शादी की।

मालूम हो कि हेरोल्ड टेरेंस की जीन स्वेर्लिन से मुलाकात साल 2021 में हुई थी। शादी के बंधन में बंध जाने के बाद टेरेंस ने कहा, ‘मैं फिर से युवा महसूस कर रहा हूं। मेरे पूरे जीवन का यह सबसे अच्छा समय है।’

शादीशुदा जोड़े को बधाइयों का तांता
टेरेंस ने अपनी शादी के मौके पर हल्का नीला सूट पहना था। परिवार के लोगों और दोस्तों की तालियों के बीच मैरिज हॉल में उन्होंने प्रवेश किया। वहीं, स्वेर्लिन गुलाबी रंग के कपड़े में नजर आईं।

उन्होंने ‘आई विल ऑलवेज लव यू’ की म्यूजिक के बीच एंट्री ली। दोनों कुछ पल के लिए भावविभोर हो गए और दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से गले मिले।

मेयर जीन पियरे लोनूर ने पूछा कि क्या वह टेरेंस को अपना पति बनाना चाहती हैं? स्वेरलिन ने फ्रेंच भाषा में इसका जवाब दिया और हां कहा।

शादी समारोह में मौजूद लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। हर किसी ने शादीशुदा जोड़े को बधाई दी और उनके स्वास्थ रहने की भी मनोकामना की। 

The post विश्व युद्ध लड़ चुके 100 साल के बुजुर्ग ने 96 वर्षीय महिला से की शादी, दुनिया भर में हो रही चर्चा… appeared first on .

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours