अहमदाबाद | गुजरात में मानसून के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो गया है| मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों के दौरान राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है| इसके अंतर्गत आज दाहोद, छोटाउदेपुर, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है| जबकि कल से मंगलवार तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है| मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल राज्य के 6 जिलों में बारिश हो सकती है| जिसमें दाहोद, छोटाउदेपुर, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिला शामिल है| वहीं रविवार को पंचमहल, दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव समेत 12 जिले, सोमवार को गांधीनगर, अरवल्ली, खेडा, अहमदाबाद, पंचमहल, दाहोद, महीसागर, जूनागढ़, अमरेली, भावनग, दीव और गिर सोमनाथ समेत 13 जिले और मंगलवार को राज्य के गांधीनगर, अरवल्ली, खेडा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहल, दाहोद, महीसागर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव समे 17 जिलों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है| अहमदाबाद में 9 से 12 जून के बीच बारिश हो सकती है|
+ There are no comments
Add yours