होटल के बंद कमरे में फंदे से लटका मिला व्यापारी का शव

बिहार के मुजफ्फरपुर में देर शाम एक होटल के बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ एक व्यापारी का शव मिला है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए एफएसएल की टीम को सूचना दिया. इसके बाद जिस कमरे में घटना हुई, उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. 

मृतक व्यापारी हाजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका नाम मोहम्मद अशरफ अली बताया जा रहा है, जो अक्सर मुजफ्फरपुर व्यापार के लिए आता था और उसी होटल में रुकता था. दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित एक आवासीय होटल का है. बताया जा रहा है कि हाजीपुर का व्यापारी मोहम्मद अशरफ अली कल शाम को भगवानपुर चौक स्थित आवासीय होटल में कमरा नंबर 303 को बुक कराया था और कल दोपहर से ही वह यहां रुका हुआ था. उसके बाद आज सुबह में होटल का स्टाफ चेकिंग में गया तो कमरा बंद पाया. उसके बाद होटल स्टाफ वापस लौट गया, फिर जब उस व्यापारी के कमरे का लाइट जलाने होटल स्टाफ पहुंचा तो कैमरा बंद पाया. 

उसके बाद उसने कमरे को खुलवाने का प्रयास किया, जब कमरा नहीं खुला तो उसने झटके से कमरे का दरवाजा को खोला तो देखा कि उस व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ है. होटल के मैनेजर ने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले व्यापारी मोहम्मद अशरफ अली कल दोपहर में आकर इस होटल में रुके और आज जब देर शाम रूम की लाइट जलाने गया तो रूम बंद पाया. उसके बाद उसने रूम को झटके से खोला तो देखा कि रूम में पंखे से लटकता हुआ व्यापारी का डेड बॉडी है. उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. 

होटल मैनेजर ने बताया कि अक्सर वह व्यापारी मुजफ्फरपुर व्यापार के सिलसिले में आता था और उसी होटल में रुकता था. जिस दिन प्रधानमंत्री की सभा हुई थी, उस दिन भी मुजफ्फरपुर आया था और रुका था. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल जांच के दौरान पुलिस उसका फोटो भी खींचा था.

पूरे मामले पर एसडीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में एक व्यक्ति का डेड बॉडी पड़ा हुआ है. उसके बाद मामले की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही FSL की टीम को भी सूचना दी गई है. ताकि जो भी साक्ष हो उसको कलेक्ट कर आगे की जांच की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours