रिजर्व बैंक के फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के…

 रिजर्व बैंक के फैसले से पहले शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स आज 75,031.79 पर ओपन हुआ।

जबकि सुबह 9.18 मिनट पर सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत 75,005 पर ट्रेड कर रहा था। एक वक्त पर सेंसेक्स 74,941.88 पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं, निफ्टी आज 22,821.85 पर खुला। एनएसई की बात करें तो यह 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,806.45 पर ट्रेड कर रहा था।

इस मामूली गिरावट के बीच भी अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार की निगाह आज रिजर्व बैंक के फैसलों पर रहेगी। बुधवार को शुरू हुई केंद्रीय बैंक की द्विमासिक बैठक के परिणाम आज सामने आएंगे।

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त बनाने में सफल रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों पर रखें नजर

आज हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, पीबी फिनटेक, टाटा केमिकल्स, इंडियन ऑयल के प्रदर्शन पर निगाह रखनी होगी।

इसके अलावा रेल विकास निगम, बजाज फिनसर्व ने भी कुछ घोषाणाएं की हैं ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट दे रहे हैं इन शेयरों को खरीदने की सलाह

एक्सपर्ट विशाल पारिख के अनुसार आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी, हैवेल्स और जेके सीमेंट पर दांव लगाया जा सकता है। उन्होंने जेएसडब्ल्यू के लिए 625 रुपये का टारगेट प्राइस और 611 रुपये का स्टॉप लॉस दिया है।

हैवेल्स के लिए एक्सपर्ट की तरफ से 1839 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। यहां स्टॉप लॉस 1800 रुपये है।

2 दिन में निवेशकों ने की 21 लाख करोड़ रुपये की कमाई

शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती के बाद बृहस्पतिवार को निवेशकों की पूंजी 13.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 915.49 अंक बढ़कर 75,297.73 अंक पर पहुंच गया था। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद दो दिनों में बीएसई सूचकांक 2,995.46 अंक बढ़ गया।

शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के कारण, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “चुनाव संबंधी अनिश्चितता अब लगभग समाप्त हो चुकी है और राजग सरकार बनाने के लिए तैयार है।

ऐसे में लगातार दूसरे सत्र में भी माहौल सकारात्मक बना रहा और चौतरफा शानदार लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स 75 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।”

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ कर फैसला लें।)

The post रिजर्व बैंक के फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के… appeared first on .

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours