कोरबा के विकास के लिए कोई राजनीति नहीं होगी : ज्योत्सना

कोरबा

कोरबा के विकास के लिए कोई राजनीति नहीं होगी, सभी का सहयोग लेकर हम सामूहिक प्रयास से सुविधाओं और विकास से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। संसदीय सीट की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए पूरी इच्छा शक्ति से काम करेंगे। संसदीय सीट की जनता ने भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री को पराजित कर मुझे दूसरी बार सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है। वे शोर मचा रहे थे और हम अपना धर्म निभाते हुए सेवा कार्य में लगे रहे। उक्त बातें छत्तीसगढ़ से निर्वाचित एकमात्र कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षा के अनुरूप यहां बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज की स्थापना में अपनी भूमिका निआई। अब इसके संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। जल्द ही हम कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे। कोरबा रेलवे स्टेशन के उन्नयन के काम में तेजी लाई जाएगी, गेवरा रोड स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार करेंगे। यात्री ट्रेन समय पर चले, बंद ट्रेनों को शुरू करने, कोयला राखड़ के प्रदूषण से कोरबा को मुक्त कराने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली, सड़क, पानी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए काम करेंगे। सड़कों के कार्य मेरे प्रयासों से शुरू हुए हैं, जिन्हें पूरा कराएंगे। कोरबा की ट्रैफिक संबंधी समस्या दूर करनी होगी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा।

फाटकों के कारण यातायात में दिक्कत आ रही है। प्रस्तावित अंडर ब्रिज के काम में तेजी लाई जाएगी। मल्टीलेवल पार्किंग को उपयोग में लाया जाएगा। हसदेव नदी से कोरबा को वैकल्पिक मार्ग से जोड़ा जाएगा ताकि पावर हाउस रोड में ट्रैफिक की समस्या दूर हो सके। नया ट्रांसपोर्ट नगर जल्दी बने इसका प्रयास करेंगे। साथ ही 1300 मेगावाट का पॉवर प्लांट जल्द शुरू करने की कोशिश होगी। बांकीमोंगरा, जटगा, उमरेली व रामपुर में स्वीकृत कॉलेजों के लिए भवन की कमी को दूर करेंगे। भू विस्थापितों व कामगारों की समस्याओं का हल निकालेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours