रायपुर : प्रभु श्री रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित…

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आज राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री से सम्मानित मदन चौहान और उनकी टीम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं वातावरण को राममय कर दिया।

जिसका सभी अतिथियों ने आनंद उठाया।

कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल श्री हरिचंदन ने चौहान और उनकी टीम के सदस्यों को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, एवं राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours