शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर हो रही ठगी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। अब इस संस्था ने आधिकारिक घोषणा कर सभी को इस बात से अवगत करा दिया है। बीते दिन बुधवार की रात को शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोटिस शेयर किया, जिसमें ऑनलाइन प्रसारित हो रहे रोजगार के अवसरों के बारे में धोखाधड़ी वाले ऑफर के खिलाफ चेतावनी दी गई।पोस्ट पर कैप्शन में लिखा था, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से महत्वपूर्ण सूचना।' प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए नोट में लिखा है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर प्रसारित हो सकते हैं।'

बयान के एक अंश में कहा गया है, 'हम स्पष्ट रूप से यह बताना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भर्ती नीति या किसी भी रोजगार के अवसर या किसी अन्य अवसर की जानकारी नहीं देता है।' प्रोडक्शन हाउस ने यह भी कहा कि 'वास्तविक अवसरों को केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से वास्तविक अवसरों को केवल हमारे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही बताया किया जाता है।'वहीं बात करें शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वे जल्द ही 'किंग' में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'किंग' बड़े पर्दे पर शाहरुख की वापसी होगी, जिसमें वे एक कुख्यात डॉन की भूमिका में होंगे। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान भी सिनेमाघरों में डेब्यू करेंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours