चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगे

तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ की तारीख में बदलवा कर दिया गया है। अब वह 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले यह कायक्रम 9 जून को होना था। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।नायडू के शपथ लेने की तारीख में बदलाव की वजह प्रधानमंत्री मोदी के 8 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बताया जा रहा है। जो कि लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू को अपना त्याग पत्र सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है और साथ ही नए सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का आग्रह किया है।चंद्रबाबू नायडू एनडीए गठबंधन के लिए एक किंगमेकर्स में से एक नेता बनकर सामने आए हैं। एनडीए ने लगातार तीसरी बार बहुमत पाने का रिकॉर्ड बनयाा है। चंद्रबाबू नायडू, जनता दल यूनाइडेट और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन की सरकार बनाने में अहम योगदान होगा। बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर बहुमत लाने में सफल नहीं हो सकी है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने इस बार चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours