संजय सिंह का बड़ा बयान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के मन में

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही बीजेपी के पक्ष में हैं, लेकिन जितनी बड़ी जीत का दावा किया जा रहा था, वह पार्टी हासिल नहीं कर सकी। वहीं, विपक्ष का प्रदर्शन पिछली बार से काफी बेहतर रहा। इसको लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इसी बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी बयान आया है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। संजय सिंह ने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री को एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। जनता ने बता दिया है कि अब तानाशाही नहीं चलेगी। इस बार बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है। पीएम मोदी और बीजेपी बार-बार 400 पार की बात करते थे। इससे जनता ने समझ लिया कि ये देश के संविधान को बदलना चाहते हैं और आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। देश की जनता ने इसी कारण से ये जनादेश दिया है। टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन के साथ संपर्क में होने की चर्चा है। वहीं, चुनावी नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की बुधवार शाम को मीटिंग भी है। इसको लेकर संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा शाम को 6.00 बजे इंडिया गठबंधन की मीटिंग है, जिसमें सब लोग बैठेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जहां तक चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का सवाल है, तो साल 2019 में चंद्रबाबू नायडू ने खुद देश को संगठित करने की कोशिश की थी और पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली में धरना दिया था। उन्होंने यह मुद्दा उठाया था कि केंद्र सरकार राज्यों का हक मार रही है। यही काम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को संगठित करने के लिए किया था। वाराणसी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा पीएम मोदी लगातार 400 पार की बात करते थे। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री में अगर जरा सी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। वाराणसी तक में देश के प्रधानमंत्री को जनता ने नकारा है। भले ही वह डेढ़ लाख वोटों से जीते हैं, लेकिन उनकी पार्टी 10 लाख वोटों से अंतर की जीत का दावा कर रही थी और अब परिणाम सबके सामने हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours