हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की ओर से नशे में उपयोग होने वाली गोलियों के साथ पकड़ा गया आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अब पुलिस टीम एक बार फिर से उसकी तलाश में लगी हुई है।आरोपी को टीम ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अगले दिन सुबह मंगलवार को पुलिस टीम उसे शहर थाना के हवालात से निकालकर मालखाना लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी को धक्का देते हुए बाजार की तंग गलियों से होते हुए फरार हो गया।शहर थाना पुलिस ने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम में शामिल एएसआइ अशोक कुमार की रिपोर्ट पर बरनाला रोड स्थित भगत सिंह कालोनी निवासी विक्की कुमार के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार जांच अधिकारी अशोक कुमार मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आरोपी विक्की को शहर थाना के हवालात से निकालकर जरूरी कागजात लेने के लिए पुरानी थाना स्थित मालखाना पहुंचे थे।इस दौरान ईएसआई कृष्ण कुमार ने आरोपी विक्की कुमार को पकड़ा हुआ था। जैसे ही जांच अधिकारी मालखाना में प्रवेश करने लगा तो अचानक आरोपित ने गाड़ी से उतरने के बाद हाथ पकड़े हुए पुलिसकर्मी इएसआइ कृष्ण कुमार को धक्का दिया।
+ There are no comments
Add yours