रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह हाथी के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कूकरीचोली निवासी लक्ष्मी नारायण डनसेना पिता अर्जुन डनसेना (16) का मंगलवार की सुबह अचानक हाथी से सामना हो गया।
जिसके बाद हाथी में अपने भारी भरकम पैरों से उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी काम के सिलसिले में घर से निकला था और जब वह पुसलदा – बेहरामुडा के बीच रेलवे लाइन किनारे पहुंचा ही था, तभी हाथी से उसका सामना हो गया। हाथी के हमले से बच्चे की मौत होने की जानकारी आग की भांति आसपास क्षेत्रों में फैल गई, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम के अलावा छाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
+ There are no comments
Add yours