भूलकर भी तुलसी पर न चढ़ाएं दूध मिला जल और ये 4 चीजें वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी, रुक जाएगी आर्थिक तरक्की

तुलसी का पौधा लगभग हर घर के आंगन में होता है, क्योंकि तुलसी को सनातम धर्म में माता के रूप में पूजा जाता है. उनकी देवी लक्ष्मी के स्वरूप में पूजा की जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि तुलसी का पौधा घर में रखने से बरकत आती है और खुशहाली भी आती है? अगर हमारे घर में तुलसी का अनादर हो तो ये ठीक नहीं माना जाता है इसलिए तुलसी पर हर कोई सी वस्तु अर्पित नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं 4 अशुभ चीजों को कभी भी तुलसी के पौधे पर अर्पित नहीं करना चाहिए. इससे आपको अशुभ फल की प्राप्ती हो सकती है.

1. दूध युक्त पानी
दुध मिला पानी कभी भी तुलसी के पौधे में नहीं डालना चाहिए वरना इससे तुलसी का पौधा सूख जाता है. तुलसी पर केवल शुद्ध और साफ जल अर्पित करना चाहिए.

2. जंगली फूल
तुलसी के पौधे पर कभी भी बेलपत्र, आंकड़ा या फिर धतूरे का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. क्योंकि देवी लक्ष्मी ऐश्वर्य की देवी कही जाती हैं और उन्हें यदि जंगली फूल चढ़ाए जाएंगे तो अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे.

3. तिल का तेल
तुलसी के पौधे में कभी भी तिल का तेल अर्पित ना करें. ऐसा करने से तुलसी का पौधा खराब हो सकता है. हालांकि सिर्फ तिल का तेल ही नहीं बल्कि कोई भी तेल तुलसी के पौधे पर ना चढ़ाएं. तुलसी में केवल गाय के गोबर की खाद ही डालनी चाहिए.

4. गन्ने का रस
गन्ने का रस तुलसी के पौधे को अर्पित ना करें, क्योंकि ये भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. वहीं अगर आप तुलसी में कोई भी मिठी चीज डालते हैं तो इससे पौधे में कीड़े लग जाते हैं और इससे पौधे को नुकसान हो सकता है.

5. काजल
तुलसी को कभी भी काजल या फिर कोई काली वस्तु अर्पित नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे देवी रुष्ट हो जाती है. तुलसी को आप अन्य श्रृंगार अर्पित कर सकते हैं जैसे गेरु, सिंदूर आदि.
 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours