स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल की बच्ची की मौत

नई दिल्ली । राजनगर एक्सटेंशन की ब्रेव हार्ट सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल की मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें रात करीब सवा आठ बजे घटना की सूचना मिली। हादसा उसे समय हुआ जब बच्ची अकेले ही स्विमिंग पूल में तैरने के लिए आ गई। पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ नगर के मूल निवासी प्रापर्टी डीलर साहिबान अली बीते करीब पांच साल से राजनगर एक्सटेंशन की ब्रेव हार्ट सोसायटी में पत्नी और जुड़वा बेटियों छह वर्षीय खुबशू अली और महक अली के साथ रहते हैं। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी बेटी खुशबू अली सातवें फ्लोर स्थित फ्लैट से नीचे स्विमिंग पूल पर आई और पूल में उतर गई। कुछ ही देर में बच्ची पानी मे डूब गई और उसका शरीर पानी के उपर आ गया। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बच्ची के स्वजन को मामले की सूचना दी गयी। मौके पर स्वजन ने पहुचकर बच्ची को नजदीकी चिकित्सक को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में एओए की लापरवाही लग रही है। क्योंकि मौके पर गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। स्विमिंग पूल में बच्ची के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस गयी थी, लेकिन बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी। मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। रात एसीपी कानून व्यवस्था अजीत कुमार रजक की सरकारी गाड़ी की शास्त्री नगर चौराहे पर दूसरे वाहन से टक्कर लग गयी। घटना में पांच लोगों के चोट आई हैं। एसीपी अजीत कुमार रजक का कहना है कि गाड़ी में उनके गनर और चालक थे। दोनों उन्हें आवास पर छोड़कर रात करीब 12 बजे जा रहे थे। टक्कर लगने की जानकारी है, लेकिन एक ही घायल की सूचना उनके पास है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि घटना में पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। अभी किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours