झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव में आगे चल रही हैं। चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण की मतगणना के बाद कल्पना सोरेन भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा से 1,148 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी। दूसरे और तीसरे चरण में कल्पना सोरेन 2,242 सीटों से पीछे चल रहीं थीं।
24 चरणों में पूरी होगी मतगणना
गांडेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 चरणों में पूरी होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान हुआ था। कुल मिलाकर 2.17 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कल्पना सोरेन ने 4 मार्च को गिरिडीह जिले में हुए जेएमएम के 51वें स्थापना दिवस पर राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने उस दौरान विपक्ष पर हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था।
31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए थे हेमंत सोरेन
कल्पना के पति हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उन पर जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में धन शोधन का आरोप लगा था। बता दें कि कल्पना सोरेने INDI गठबंधन के चुनाव प्रचार और रैलियों का प्रमुख चेहरा रहीं हैं।
+ There are no comments
Add yours