रुझानों से साफ अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू रही बीजेपी, एग्जिट पोल और एक्सपर्ट्स के आंकड़े-दावे सब फेल

देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. अब तक के आंकड़ों से यह तो तय है कि देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन पीएम मोदी का 400 पार का आंकड़ा पूरी तरह हवा हो गया है. आलम यह रहा कि रुझानों में भी पूरी एनडीए मिलकर यह आंकड़ा नहीं छू पाई और बीजेपी अकेले दम पर तो शायद ही बहुमत का आंकड़ा पार कर पाएगी. इसका मतलब यह है कि एग्जिट पोल्स से लेकर तमाम एक्सपर्ट्स के दावे और आंकड़े पूरी तरह फेल हो गए हैं. आइए आपको अब तक के रुझानों से रूबरू कराते हैं. साथ ही, बताते हैं कि बीजेपी की सीटों को लेकर किसने क्या दावा किया था? 

अभी ऐसा है बीजेपी का हाल

चुनाव आयोग की ओर से सुबह साढ़े 11 बजे तक जारी रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 238 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सूरत लोकसभा सीट वह पहले ही जीत चुकी है. इसका मतलब यह है कि बीजेपी किसी भी हाल में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है. वहीं, एनडीए की बात करें तो वह करीब 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. उधर, 2019 के लोकसभा चुनावों में सिर्फ 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी ने तगड़ी वापसी की है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने अकेले दम पर 97 सीटों पर बढ़त बना रही है, जबकि इंडिया गठबंधन की कुल बढ़त करीब 230 सीटों पर है. ऐसे में यह साफ हो चुका है कि तमाम एग्जिट पोल और एक्सपर्ट के दावे गलत साबित हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या दावा किया था?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours