बिहार में तीनों केंद्रीय मंत्री जीत के लिए संघर्षरत
भाजपा के तीन दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अपनी-अपनी सीट पर संघर्ष कर रहे हैं। आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह 15949 वोट से माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद से पीछे चल रहे हैं। वहीं बेगूसराय सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 1526 वोट से सीपीआई प्रत्याशी अवधेश कुमार राय से पीछे चल रहे हैं। इधर, उजियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय 4661 वोट से राजद प्रत्याशी आलोक मेहता से पीछे चल रहे हैं।
पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती आगे
पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती लगातार आगे
पटनासाहिब सीट से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को अब तक 93778 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित को 59748 वोट मिले हैं। वहीं पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती को 49305 वोट जबकि रामकृपाल यादव को 32950 वोट मिले हैं।
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे
पटनासाहिब सीट से रविशंकर प्रसाद करीब 11 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours