लोकसभा चुनाव के लिए चार जून को होने वाली मतगणना के लिए सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर तैयारियां चलती रहीं। इसे समर्थकों ने एक्जिट पोल से इतर लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइ गठबंधन की जीत के रूप में देखा। कांग्रेस के 24 अकबर रोड मुख्यालय के मैदान में टेंट लगाए गए और विशाल परिसर के चारों तरफ बड़े कूलर लगाए गए।अधिकांश एक्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे और भाजपा नीत राजग बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव जीतेगी। अधिकांश एक्जिट पोल में राजग को 350 से अधिक और कुछ ने 400 से अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है।हालांकि, कांग्रेस ने रविवार को एक्जिट पोल को फर्जी करार देते हुए कहा कि यह चुनावों में की गई धांधली को जानबूझकर जायज ठहराने का प्रयास और विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा खेला गया मनोवैज्ञानिक खेल है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह एक्जिट पोल नहीं बल्कि मोदी मीडिया पोल हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आइएनडीआइ गठबंधन 295 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी।
+ There are no comments
Add yours