दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। यह घटना चार बजकर 24 मिनट पर हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं।आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, आग ताज एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी है। उसे ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच चलती है। ट्रेन में आग ओखला रेलवे स्टेशन से पहले लगी है। आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, क्योंकि कोच में बैठे यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए थे या फिर उतर गए। रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours