तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 'अरनमनई 4' एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था। अब जब मेकर्स 'अरनमनई 4' को ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं तो जिन दर्शकों ने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है उनमें इस खबर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।
तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के अलावा राशि खन्ना और सुंदर सी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। यह फिल्म इस साल 3 मई 2024 को रिलीज की गई थी। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की थी।
तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' को 31 मई 2024 को हिंदी में रिलीज कर दिया गया है। वहीं तमिल 'अरनमनई 4' को दर्शक अब ओटीटी पर भी देख पाएंगे। इस फिल्म के मेकर्स ने आज इस बात की घोषणा की है।
तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना जैसे खूबसूरत कलाकारों से सजी फिल्म 'अरनमनई 4' को दर्शक अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख पाएंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी तारीख के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।
तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' 'अरनमनई' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। सूत्रों की मानें तो तमन्ना भाटिया की यह फिल्म इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म का फिल्म का निर्माण खुशबू सुंदर और एसीएस अरुण कुमार ने किया है।
+ There are no comments
Add yours