नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। उससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यालय में आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया। मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की मोहल्लत दी थी, मैं उनका तहेदिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं 21 दिन में से 1 मिनट भी खराब नहीं किया, यह मेरे लिए बहुत विस्मरणीय है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया। देश को बचाने के लिए प्रचार किया। देश महत्वपूर्ण है, आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के सीएम ने कहा, टीवी चैनल वाले ने पीएम मोदी से पूछा कि आप के पास कोई सबूत नहीं है तो आपने केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। यही तो तानाशाही है। जिसका मन है, उसको जेल में डाल दूंगा। इसी तानाशाही के खिलाफ मैं लड़ रहा हूं। आप प्रमुख ने कहा, भगत सिंह के चेले हैं हम। उन्होंने देश को आजाद करने के लिए बलिदान दिया। मैं देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश के लिए है। 4 तारीख को भी मंगलवार है। बजरंगबली इनका नाश करेंगे। मैंने बजरंगबली से कहा है कि मेरे देश को बचा लो। कल एग्जिट पोल हुआ, वो सब फर्जी है। असली मुद्दा यह है कि उनको 3 दिन पहले फर्जी वोट करवाने की क्या जरूरत है। क्या ईवीएम मशीनों का घोटाला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा मैंने संदीप पाठक को भी बोला है और इंडिया गठबंधन के और साथियों को बोला है कि पूरी गिनती होने तक रुकना है। एक थ्योरी यह चल रही है कि इनके लोगों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रखा है, इसलिए शेयर मार्केट खुला तो यह अपने शेयर मार्केट के शेयर बेचकर निकल ले। एक यह भी चल रहा है कि अफसरशाही पर दबाव बनाने के लिए ये किया जा रहा है। एक थ्योरी यह भी है कि इनका नंबर अगर सामने आ जाता तो आरएसएस इन दोनों के खिलाफ हो जाता। हमें जरूरत सतर्क रहने की है। दिल्ली के सीएम ने कहा हमें वोटिंग वाले दिन अगर हार भी रहे हो तो अंत तक टिके रहना है। अब जब वापस आऊंगा तब लौट कर मिलूंगा तब तक अलविदा। इससे पहले अरविंद केजरीवाल रविवार को सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास से राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किया। अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उनकी जमानत की अवधि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान वाले दिन एक जून को समाप्त हो गई।
+ There are no comments
Add yours