रायपुर.
रायपुर में मरीजों की सुविधा को देखते हुए जिला अस्पताल में हियरिंग क्षमता की जांच और ऑपरेशन टेबल की नई सुविधा मिलेगी। साथ ही मेकाहारा में नए एक्स-रे मशीन लगाया गया है। जिला अस्पताल में दो नई मशीन और ऑपरेशन टेबल की सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। इसका उद्घाटन कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की उपस्थिति में प्रसूता महिला लिकेश्वरी विश्वकर्मा के हाथों कराया गया।
जहां ऑटो रिफ्लेक्टर, एनएसथिसिया वर्क स्टेशन और ऑपरेशन टेबल का उद्धाटन किया गया। जिला अस्पताल में कैनफिन होम्स लिमिटेड के सीएसआर फंड से नई मशीनों की सुविधा उपलब्ध हुई है। इन मशीनों से हियरिंग क्षमता की जांच, ऑपरेशन किए जा सकेंगे। साथ ही मेकाहारा में भी दो नई एक्स-रे मशीन स्टाॅल किए गए है। 300 एमए और 500 एमए के दो मशीनें स्टाॅल किए गए है। इसकी सुविधा भी प्रारंभ की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours