कोरिया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के पड़ोसी जिले में जमीन पर लिटाकर जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अनदेखी के कारण हालात इसके एकदम उलट नजर रही है। जिला अस्पताल में फीमेल वार्ड में महिलाओं को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
आपको बता दें कि 100 बिस्तरीय जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिससे बेड कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है। यहां पास ही मेडिकल वेस्ट के डिब्बों से उठती दुर्गंध के कारण मरीजों तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीजों ने बताया कि वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। यहां बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है। कोरिया जिले का पारा इस समय 42 डिग्री के पार हो गया है। ऐसे में कूलर और पंखे के बिना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई है। दरअसल अस्पताल में पर्याप्त कूलर और पंखे नहीं लगे हैं जिससे मरीजों के हाल बेहाल हो रहे हैं। भीषण गर्मी के इस सीजन में भी वार्ड में एक भी कूलर नहीं लगाया गया है। इससे मरीजों को बेहद गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने बताया कि वार्ड में कूलर-पंखे नहीं चलने से मरीजों के बुरे हाल हैं। हाथ में कपड़ा लेकर उससे हवा करनी पड़ रही है। इसी प्रकार पुरूष और महिला वार्ड में एक-एक कूलर चलता हुआ मिला लेकिन उन दोनों कूलरों में पानी नहीं होने के कारण मरीज गर्म हवा से परेशान रहे।
+ There are no comments
Add yours