राजहरा क्रिकेट स्टेडियम को मिली रोलर और स्वचलित बॉलिंग मशीन, खेलबो राजहरा ने जताया आभार

बिलासपुर 30 मई 2024

दल्ली राजहरा । लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में संभाग के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक बी.एस.पी राजहरा क्रिकेट स्टेडियम को सी.एस.आर मद से बी.एस.पी प्रबंधन द्वारा रोलर मशीन तथा ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई। बी.एस.पी के क्रीड़ा एवम मनोरंजन कार्मिक विभाग के तत्वावधान में निगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया , जहां मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार एवम छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर , राजहरा की शान हरप्रीत सिंह भाटिया के मुख्य आतिथ्य में खेल सामग्री वितरण किया गया ।

इस सौगात पर दल्ली राजहरा नगर में दोबारा खेल प्रेमियों को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की सौगात देने वाले खेलबो राजहरा फाउंडेशन के समस्त सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया गया है । समिति के सदस्य संजय शाहनी , सन्नी भाटिया , भूपेंद्र श्रीवास , पी एम सोहैल, विपिन जैन, सूरज दास, अक्षय गोलू शिवहरे , इमरान , आकाश कारड़ा, रविश जैन, शादाब, यश , बादल तिवारी व अन्य सदस्यों ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अत्यंत हर्ष की बात है कि क्रिकेट स्टेडियम जहां कई अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल चुके हैं और राजहरा की शान स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया खेले हुए हैं ।

वहां रखरखाव हेतु रोलर तथा बच्चों के अभ्यास बाबत ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन उपलब्ध करवाए जाने से नगर एवम सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों एवम खिलाड़ियों के लिए एक बडी सौगात है,साथ ही बहुत जल्द राजहरा को सम्पूर्ण सुविधा के साथ क्रिकेट एकडेमी सौगात मिलने जा रही है जिसमे हरप्रीत सिंग भाटिया और उनके कोच सुरेश रेड्डी प्रशिक्षण देंगे, इसके लिए श्री रेड्डी , एस पी सिंह एवम महाप्रबंधक श्री गहरवार व समस्त बी.एस.पी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours