गोवा पुलिस ने एक होटल के मैनेजर को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लखनऊ के रहने वाले गौरव कटियार पर आरोप है कि उसने साउथ गोवा के बीच पर पत्नी की हत्या कर दी। वह लखनऊ का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक 29 साल के कटियार अपनी पत्नी दीक्षा को घुमाने के बहाने बीच पर ले गया था। वह पत्नी को समंदर में ले गया और वहीं डुबोकर मार डाला।
पुलिस ने कहा कि कटियार ने पत्नी को डुबोया और इसके बाद बहाना करने लगा कि उसकी पत्नी डूब रही है। उसने लाइफगार्ड्स को बताया कि वह आइसक्रीम लेने आया था और उसकी पत्नी पानी में डूब गई।
हालांकि वहां से गुजरने वाले एक शख्स ने वीडियो बना लिया गया था जिसमें देखा गया कि कटियार पत्नी के शव को छोड़कर निकल रहा था।
इसके बाद वह दोबारा लौटा और चेक किया कि उसकी जान चली गई है या नहीं। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया।
कटियार कोलवा के एक वन स्टार होटल में मैनेजर की पोस्ट पर काम कर रहा था। कटियार की पत्नी के शव पर लगे चोट के निशान से पता चला कि उसकी हत्या की गई है। इसकेत बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने कहा, हम पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे मौत की असली वजह का पता चल सके। वहीं हत्या के पीछे की वजह जांच के बाद पता चलेगी।
पुलिस का कहना है कि डेढ़ साल पहले ही कटियार और दीक्षा की शादी हुई थी। पुलिस को शक है कि विवाहेतर संबंध को लेकर यह हत्या की गई है।
+ There are no comments
Add yours