पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़:अबूझमाड़ में हार्डकोर माओवादियों की सूचना पर निकली थी तीन जिलों की फोर्स; रुक-रुककर फायरिंग

जगदलपुर/ बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तीनों जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। बताया जा रहा है कि, सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सूत्र के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है।

पुलिस को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से DRG और STF के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे।

वहीं, आज सुबह नारायणपुर की फोर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि अधिकारियों के तरफ से पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा एएसपी गौरव राय ने बताया कि, नारायणपुर पुलिस की टीम के साथ गोलीबारी हुई है। जवान लौटेंगे, तभी स्पष्ट हो जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours