अगर आपको इस सप्ताह बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इस सप्ताह तीन दिन तक बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। बुद्ध पूर्णिमा, नजरूल जयंती/2024, लोकसभा चुनाव और शनिवार-रविवार के कारण चार दिन अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 23 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है डिटेल
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सभी सार्वजनिक बैंकों में इस महीने (मई 2024) कम से कम दस छुट्टियां हैं। इसमें प्रत्येक दूसरे और चौथे सप्ताह में शनिवार की छुट्टी और प्रत्येक सप्ताह में सभी रविवार की छुट्टी शामिल हैं।
बता दें कि सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है।
RBI घोषित राज्य सरकार की छुट्टियों के साथ मिलकर साल के लिए सभी बैंकों के अवकाश कैलेंडर तय करता है। क्योंकि सभी धार्मिक त्योहारों या क्षेत्रीय रीति-रिवाजों को समान रूप से नहीं मनाया जाता है।
छुट्टियों की लिस्ट
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरा खंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मई: 25 मई को नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 पर बंद रहेंगे।
26 मई: रविवार साप्ताहिक अवकाश
ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाएं
यदि आपको मई में बैंक से संबंधित काम करना है, तो आपको अंतिम समय की किसी भी परेशानी से बचने के लिए उस पर नजर रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि बैंक से जुड़े काम अभी भी मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए किए जा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours