पूर्व विधायक केरकेट्‌टा और बेटे समेत 10 पर FIR:बिलासपुर में ईसाई कब्रिस्तान की जमीन खरीदी, 5 करोड़ की जमीन के दिए 99 लाख

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ईसाई कब्रिस्तान के नाम दर्ज जमीन की राजस्व रिकार्ड में कूटरचना और षडयंत्र कर खरीद-बिक्री करने वाले पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्‌टा और उसके बेटे सहित 10 अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की है।

दरअसल, 2018 में कांग्रेस सरकार में विधायक चुनाव जीतने वाले मोहित राम को मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था।

आरोप है कि मोहितराम केरकेट्‌टा ने अपने पद का दुरुपयोग कर बिलासपुर में कुदुदंड के चर्च ऑफ ख्राइस्ट मिशन इन इंडिया के कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज करीब एक एकड़ जमीन की खरीदी अपने बेटे शंकर केरकेट्‌टा के नाम पर की थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours