UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट दे सकेंगे प्रीलिम्स-मॉक टेस्ट:रायपुर में 26 मई को एग्जाम, टॉप-3 को मिलेगा पुरस्कार; ऐसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन

रायपुर/ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने 26 मई को निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया है। यह मॉक टेस्ट ऑफ लाइन (पेपर-पेन मोड में OMR sheet पर) होगा। एग्जाम में टॉप 3 रैंक हासिल करने वाले परिक्षार्थियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 24 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तभी वे इस टेस्ट में भाग ले पाएंगे।

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को वास्तविक परीक्षा के अनुभव के लिए ऑनलाइन के जगह ऑफलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चों को एग्जाम की प्रैक्टिस भी हो। इस टेस्ट में प्रदेश के किसी भी जिले के स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं।

टेस्ट में शामिल होने ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

निशुल्क मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म भरना होगा। जिसमें नाम, पिता का नाम, क्वालिफिकेशन, डेट आफ बर्थ, ईमेल आई ,मोबाइल नंबर के साथ, UPSC prelims 2024 रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी लिंक जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours