प्रियंका की टिप्पणी पर सीएम ने कहा:70 साल से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी

रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीडीएस सिस्टम में चावल वितरण पर प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर उनको निशाने पर लिया है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दीजिएगा। उन्होंने कहा कि आपकी अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आपको बुद्धू बना देते हैं।

पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल गांधी से कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फ़ूड पार्क बना दिया है, उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया। इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया। साय ने कहा कि कोई बयान देने से पहले थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours