बीजापुर। नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. नक्सलियों ने टीआई के वाहन में विस्फोट किया है. इस घटना की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है. यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे. तभी सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था. विस्फोट में वाहन के सामने का हिस्सा जद में आया है. हालांकि इस घटना में थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं.
+ There are no comments
Add yours