भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मई 2024
बिलासपुर । नेहरू चौक से कुदुदण्ड मंगला जाने वाली मुख्य ब्यस्त मार्ग की हालत बेहद खराब स्थिति में है । उड़ते धूल भरी गुब्बार जर्जर सड़क पहले से खराब थी वही नगर निगम द्वारा सिंचाई विभाग कॉलोनी से होमगार्ड कैंप तक नाले के ऊपर की चैंबर को पिछले दो माह से हटा दिया गया है । जिससे आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। सफाई के नाम पर मलबा निकाल काफी दिनों से रोड पर रख दिया गया है। उठाव नहीं होने की वजह से गाड़ियों की पहियों से उड़कर कुछ तो लोगों के फेफड़ों में और कुछ सड़कों में फैलता जा रहा है । वहीं दूसरी साइड निर्माणधिन भवनों का मैटेरियल्स व वेस्टेज भी डंप रखी हुई है। इधर खुले हुए चेंबर में कई बार जानवरों के गिरने की शिकायत सामने आती है ।
विदित होगी कुदुदण्ड मंगल महर्षि स्कूल सहित अनेक कॉलोनी को जाने वाली मुख्य मार्ग पर आम जनों का बेहद दबाव रहता है। उसलापुर स्टेशन जाने की दूसरी मुख्य मार्ग भी यही है वही इस मार्ग जो नगर के मुख्य मार्ग के रूप में जानी जाती है ।जहां सड़क व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आचार संहिता का आनंद ले रहे हैं। अव्यवस्था को लेकर आमजन बेहद परेशान है । लोगो ने कलेक्टर साहब से अनुरोध किया है कि सिम्स की तर्ज पर कभी नेहरू चौक से कुदुदण्ड मंगला मार्ग सरकारी आवास,सिचाई विभाग कॉलोनी होमगार्ड कैंप होते हुए मंगल मार्ग का भी निरीक्षण कर लेते। सच्चाई से आप भी अवगत हो जाएंगे ।शायद आपके आने से आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार आ जाएगा। साथ ही सड़क पर नाली की रिपेयरिंग की उम्मीद बन जाती ।
+ There are no comments
Add yours