प्रधानमंत्री मोदी कहां करते हैं सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, कितना दिया इनकम टैक्स…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कर दिया है।

इसके तहत उनके पास कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की है। लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे पीएम मोदी FD यानी फिक्सड डिपॉजिट जैसे निवेश में भरोसा रखते हैं।

एफिडेविट से कई अहम बातें सामने आईं हैं। खास बात है कि पीएम के नाम कोई घर, कार या जमीन नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी के हलफनामे में क्या?
पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा 52 हजार 920 रुपये कैश है। खास बात है कि पीएम मोदी की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा FD के रूप में है।

ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पर जारी एफिडेविट से पता चलता है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 85 लाख रुपये SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में FD के रूप में निवेश किए हैं। उनके पास 52 हजार 920 रुपये कैश है।

इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है। पीएम मोदी के पास 9 लाख 12 हजार रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र हैं। 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC सरकार के समर्थन वाली एक निश्चित आय योजना है, जिसका लाभ डाक घरों के जरिए लिया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में क्लियर टैक्स के हवाले से बताया गया है कि NSC हर साल 7.7 फीसदी का ब्याज दर देती है। इसके अलावा सेक्शन 80 सी के तहत भी इसमें फायदा मिलता है।

NSC में लॉक इन पीरियड पांच सालों का होता है और निवेश एक हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है।

कितना दिया इनकम टैक्स?
पीटीआई भाषा के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने तीन लाख 33 हजार रुपये आयकर चुकाया है। चुनावी शपथपत्र में अचल संपत्ति के खाने में ‘शून्य’ लिखा है। आम तौर पर, जमीन और घर इस तरह की संपत्ति की श्रेणी में आते हैं। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours