पत्थलगांव। प्रदेश में आए दिन अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पत्थलगांव से सामने आया है। जहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला शिवपुर गांव का है। घटना के आसपास इलोक में सनसनी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और मौके पर ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
+ There are no comments
Add yours