– जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव भगवान के प्रथम पारणा दिवस के पावन प्रसंग के अवसर पर किया गया इक्षु रस का वितरण
– जैन मन्दिर निर्माण के लिए आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर मंड़ौला में किया गया श्री भक्तामर महामंड़ल विधान का आयोजन
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद गाजियाबाद के ग्राम मंड़ौला में अक्षय तृतीया महोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और नवीन जैन मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव भगवान के प्रथम पारणा दिवस के पावन प्रसंग के अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर मंड़ौला में श्री भक्तामर महामंड़ल का विधान आयोजित किया गया, जिसमें जैन धर्मावलम्बियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अक्षय तृतीया महोत्सव में श्रद्धालुओं को इक्षु रस का वितरण किया गया, जिसको श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्तिभाव के साथ ग्रहण किया। समस्त महोत्सव परम पूज्नीय अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद और परम पूज्नीय मुनि श्री 108 नेमिसागर जी महाराज और परम पूज्नीय ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला समिति ने महोत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला के चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, ज्योति दीदी, नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, नमन जैन सरूरपुर, राजा जैन, पारस जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours