आद्य शंकराचार्य भगवान जयंती समारोह पर : दिव्य सेवा प्रकल्प का कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मई 2024

भाठापारा । भगवतपाद शिवावतार आद्य शंकराचार्य महाभाग की 2531 वे प्राकट्य महोत्सव वैशाख शुक्ल ५ रविवार 12 मई 2024 को उल्लास पूर्वक मनाया जावेगा।इस पुण्यमय पावन अवसर पर पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की पावन प्रेरणा से विभिन्न प्रांतो में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ रुद्राभिषेक सत्संग प्रवचन संगोष्ठी सामूहिक हनुमान चालीसा सुंदरकांड तथा दिव्य सेवा प्रकल्प का कार्यक्रम आयोजित है।

इसी श्रृंखला में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के साथ समस्त सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों की ओर से 12 मई को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक मारवाड़ी कुआं शिव मंदिर प्रांगण भाठापारा में भव्य शिव आराधना रुद्राभिषेक सत्संग संगोष्ठी कार्यक्रम आचार्य पंडित श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित है अतः सभी धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की गई है अधिक संख्या में स: परिवार पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर हिंदू राष्ट्र निर्माण दिव्य संकल्प पूर्ति में सहभागी बने । निवेदक धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी भाटापारा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours